Happy Birthday Wishes In Hindi Shayari
Happy Birthday Wishes In Hindi shayari: In this post, we collected & written some best Happy Birthday Wishes In Hindi shayari .You can share these wishes on Facebook, WhatsApp, direct message, or any other social media to wish your father, mother, brother, sister, or anyone. I hope you like the collection of Happy Birthday Wishes In Hindi shayari.
Birthday images in hindi shayari




Happy birthday wishes in hindi shayari
आसान हो हर राह में खुशियाँ हो
हर दिन खुबसूरत हो ऐसा ही पूरा जीवन हो
यही हर दिन मेरी दुआ हो
ऐसा ही तुम्हारा हर जनम दिन हो
फूल खिलते रहें ज़िंदगी की राह में
हँसी चमकती रहे आपकी निगाह में
दुनिया की सारी खुशियाँ आपको मिल जायें
अपनों से मिलके आपका मन खिल जाये
चेहरे पर दुःख की कभी शिकन भी न हो
आपके जन्मदिन पर मेरी दिल से शुभकामनाएं
खुदा बुरी नज़र से बचाए आप को
चाँद सितारों से सजाए आप को
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ
खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आप को
तू हैं मेरा दोस्त सबसे प्यारा
मुबारक हो तुझे तेरा जन्मदिनयारा
नज़र कभी ना लगे तुझे किसी की
उदास कभी ना हो हसीन मुखड़ तुम्हारा
ख्वाहिशों के समंदर के सब मोती तेरे नसीब हो
तेरे चाहने वाले हमसफ़र तेरे हरदम करीब हों
कुछ यूँ उतरे तेरे लिए रहमतों का मौसम
कि तेरी हर दुआ, हर ख्वाहिश कबूल हो।
जन्मदिन की बधाई
पके जन्मदिन पर देते है हम दुआएं
खुशियां आपके दामन से कभी नया हो जुदा
खुदा की हसरतों मे कभी कमी न आए
कभी आपके होंठों की ये मुस्कुराहट न जाए
फूलों ने अमृत का जाम भेजा है
सूरज ने गगन से सलाम भेजा है
मुबारक हो आपको नया जन्मदिन
तहे-दिल से हमने ये पैगाम भेजा है
happy birthday to you
सदा खुश रहो तुम
आये ना साथ कोई ग़म जहाँ भी रखो तुम कदम
तुम जो कहो वो हर #खवाहिश पूरी हो तुम्हारी
तुम्हारे जन्मदिन पर बस यही दुआ है हमारी
जन्मदिन के ये ख़ास पल मुबारक
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए
वो खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक
जन्मदिन की शुभकामनाएं
खुद भी नाचेंगे तुम्हे भी नचायेंगे बड़े खुशियों
से मनायेंगे आपका जन्मदिन गिफ्ट मे तो यही
दुआ देंगे जो सपने देखो वो सुबह उठते ही पुरा हो जाये
जन्मदिन के ये खास लम्हें मुबारक
आंखो में बसे ये नए ख्वाब मुबारक
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए आज
वो तमाम खुशियों की हंसी सौगात मुबारक
जन्मदिन मुबारक
प्यार से भरी जिंदगी मिले आपको
खुशियाँ से भरे पल मिले आपको
कभी किसी ग़म का सामना ना करना पड़े
ऐसा आने वाला कल मिले आपको
जन्मदिन बहुत बहुत मुबारक
हर लम्हा आपके होठों पे
मुस्कान रहे हर गम इ आप अनजान रहे
जिसके साथ महक उठे आपकी जिंदगी
हमेशा आपके साथ वह इंसान रहे
जन्मदिन के ये ख़ास पल मुबारक
आँखों में बसे नए ख्वाब मुबारक
जिंदगी जो लेकर आई है आपके लिए
वो खुशियों की हंसीं सौगात मुबारक
जन्मदिन की शुभकामनाएं
Khushi se beete har din
Har raat suhani raat ho
Jis taraf apke kadam pade
Vahan phulo ki barsat ho
तू हैं मेरा दोस्त सबसे प्यारा
मुबारक हो तुझे तेरा जन्मदिनयारा
नज़र कभी ना लगे तुझे किसी की
उदास कभी ना हो हसीन मुखड़ तुम्हारा
aankhon mein taaron see chamak
honthon pe muskaan rahe
bhara daaman rahe khushiyon se
khila chaand sa mukhada rahe
सूरज रौशनी ले कर आया
और चिड़ियों न गाना गाया
फूलों ने हंस हंस कर बोला
मुबारक हो तुम्हारा जन्मदिन आया
~THE END~~
Thank you for reading Birthday Wishes For Brother In Hindi – Happy Birthday Bhai” till this end.
If you have any comments, complains or Suggestions to Wishes in Hindi please comment down
or,
Email us at [email protected]