Good Morning Quotes in hindi and सुप्रभात Messages

Collection 50+ best good morning quotes in hindi (सुप्रभात) and messages in hindi for sharing with your friends, family and loved ones. Here we present the beautiful good morning quotes in hindi that can bring smile in someone’s face and help them to start their day with motivation. These inspirational good morning quotes and messages in hindi wake you up more cheerful, meaningful, and bright as the rising sun. Share these awesome good morning quotes on facebook. whatsapp and in other social media to spread awesomeness to everyone.

Good Morning Quotes in Hindi

सुप्रभात!
सूरज निकलने का वक्त हो गया..
फूल खिलने का वक्त हो गया..
मीठी नींद से जागो मेरे दोस्त..
सपने हकीकत में लाने का
वक्त हो गया..
Good morning and Have a Nice Day!

Good Morning my friends..
किसी को अपने सपने चुराने न दें।
यह आपके अपने सपने हैं, न कि किसी ओर के

हो सकता है हर दिन अच्छा ना हो,
लेकिन हर दिने में कुछ न कुछ अच्छा होता है।
Good Morning, have a great day!

हर एक नयी सुबह हम फिर से पैदा होते हैं,
हम आज क्या करते हैं यही मांयने रखता है।
आपका दिन शुभ हो।

हर सुबह हमारा नया जन्‍म होता है,
हम आज क्‍या करते हैं सिर्फ .
आपका दिन शुभ हो।

मुश्किल भरी सुबह है ?
अपना हाथ दिल पर रखो।
इसे महसूस करो। इसे मकसद कहते हैं।
तुम किसी वज़ह से ज़िंदा हो।
हार मत मानो।

शुभ प्रभात
अगर कोई आपको गाली देता है,
या आपको गलत बोल देता है,
इसे स्वीकार न करें। यह उसके पास वापस जाएगा।
यदि आप पार्सल स्वीकार नहीं करते हैं,
डाकिया इसे वापस ले जाएगा। Have a lovely day.

आप अपने भविष्य को नहीं बदल सकते।
लेकिन आप अपनी आदतों को बदल सकते है।
तथा सुनिश्चित मानें आपकी आदतें आपका भविष्य बदल देंगी।
Have a Nice Day


शुभ प्रभात
वक्त और हालात सदा बदलते रहते है,
लेकिन अच्छे रिश्ते और सच्चे दोस्त
कभी नही बदलते

पता नही क्या मासुमियत है तेरे चहेरे मे तुझे सामने से ज्यादा छुपकर
देखने मे अच्छा लगता है । सुप्रभात

स्वास्थ्य वह मूल तत्व है जो जीवन की सारी
खुशियों को जीवंत बनाता है और स्वास्थ्य
के बिना वे सभी नष्ट और नीरस होती हैं।
शुभ प्रभात

“खुद के ऊपर विश्र्वास रखो
फिर देखना एक दिन ऐसा आएगा
कि घड़ी दूसरे की होगी
और समय आपका”
सुप्रभात!

जिंदगी तब बेहतर होती है,
जब हम खुश होते है..
लेकिन यकीं करो,
जिंदगी तब बेहतरीन हो जाती है,
जब हमारी वजह से,
सब खुश होते है..
शुभ प्रभात!

जीवन मिलना तो भाग्य की बात है,
मृत्यु होना समय की बात है,
लेकिन मृत्यु के बाद भी लोगों के दिलों में जीवित रहना
ये अच्छे कर्मो की बात है ।

रख हौसला वो मंजर भी आएगा
प्यासे के पास चलकर समंदर भी आएगा
हार कर ना बैठ ए मंजिल के मुसाफिर
मंजिल भी मिलेगी और मिलने का मजा भी आएगा
GOOD MORNING

ये सुबह जितनी खूबसूरत है,
उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो,
जितनी भी खुशियाॅं आज आपके पास हैं
उससे भी ज्यादा कल हों
इस प्यार भरी सुबह की प्यार भरी गुड मॉर्निंग

Good Morning
सारा जहा उसी का है जो मुस्कुराना जानता है
रोशनी भी उसी की है जो शमा जलाना जानता है
हर जगह मंदिर मस्जिद गुरूद्वारे है। लेकीन ईश्वर तो उसीका है जो
“सर” झुकाना जानता है! आपका दिन सुभ एवं मंगलमय हो.

“घृणा, घृणा करने से कम नही होती,
बल्कि प्रेम करने से कम होती है.
यही शाश्वत नियम है.” Good Morning

मुझे ख़ास ना बनाओ, मुझे “आम” ही रहने दो,
मैं इंसान ही अच्छा हूँ, मुझे इंसान ही रहने दो.|

दोस्त, किताब, रास्ता, और सोच!
ये चारों जो जीवन में सही मिलें तो,
ज़िंदगी “निख़र” जाती है
वर्ना “बिख़र” ज़ाती है
शुभ प्रभात

Good Morning
फूलों  की वादियों में हो बसेरा आपका,
सितारों के आँगन में हो घर आपका,
दुआ है खुदा से बस इतनी सी,
की सबसे खूबसूरत हो सवेरा आपका..

तरस रही हैं जो तेरे दीदार को रात से
वो बेकरार आंखें सुबह ..

जीवन में जब कुछ बड़ा मिल जाए तो,
छोटे को कभी मत भूलना…क्योंकि जहां सुई का काम हो,
वहां तलवार काम नहीं करती.!!
GOOD MORNING


“नहीं”और “हाँ” यह दो छोटे
शब्द हैं लेकिन उनके लिये बहुत सोचना पड़ता है…
हम जिन्दगी में बहुत सी चीजों को खो देते हैं…,
“नहीं” जल्दबाजी में बोलने पर और
“हाँ” देर से बोलने पर.

Na koi Raah Aasan chaahiye na hi hume koi pehchaan
chaahiye ek hi chiz mangte hai roj bhagwan
se apno ke chehre pe har pal pyaari si muskaan chaahiye.…

हर बात ह्रदय से लगाओगे तो रोते रह जाओगे,
इसलिए जो जैसा है उसके साथ वैसा बनना सीखों।
सुप्रभात

न्दरता की कमी को अच्छा स्वभाव पूरा कर सकता है
लेकिन स्वभाव की कमी को सुंदरता से पूरा नहीं किया जा सकता.!

अपने इस जिंदगी से प्यार करो हर रात के बाद सुबह का इंतजार करो
वो वक्त भी आयेगा जिसका इंतजार है बस अपने वक्त का इंतजार करो -सुप्रभात

सुबह की मद्धम सुनहरी रोशनी
परिंदों के सुरीली गीत और सूखे ..

Dua Ka Rang Nahi Hota,
Magar Ye Rang Le Aati Hai!!
Suprabhat !!

यदि आपने हवाई किलों का निर्माण किया है
तो आपका कार्य बेकार नहीं जाना चाहिए
, हवाई किले हवा में ही बनाए जाते हैं।
अब, उनके नीचे नींव रखने का कार्य करें।

Good Morning Messages in Hindi

हर सुबह तेरी मुस्कुराती रहे, हर शाम तेरी गुनगुनाती रहे।
मेरी दुआ है कि तू जिसे भी मिले,
हर मिलने वाले को तेरी याद सताती रहे।
“सुप्रभात” आपका दिन शुभ हो।
GOOD MORNING 🌷 🌷

ये इंसानी नाते चाहे कितने ही गहरे और प्यार भरे लगें..!
असल में आपस का लेनदेन चुकाने तक ही सीमित होते हैं..!
🙏शुभ प्रभात🙏

सपनो की दुनिया को कह दें बाय-बाय
हुई है सुबह चलो सब जाग जाएं…
सूरज को करें वेलकम…..तैयार हो जाएं…
चलो इस दिन की खुशियाँ मनाएं!
सुविचार से करें सुबह की शुरुआत

रात आती है सितारे लेकर
नींद आती है सपने लेकर
हमारी दुआ है आज की
सुबह आए आपके लिए बहुत सारी खुशियाँ लेकर

रात की तन्हाई में तो हर कोई याद कर लेता है
ऐ दोस्त, सुबह .Good Morning

वक्त तुम्हारा है मेरे दोस्त,
चाहो तो इसे सोना बना लो या सोने में गुजार लो..!!
🙏🌞Good Morning ☕🙏

चेहरे पर हँसी , आँखों में खुशी, गम का कही काम न हो ,
हर सुबह लाये आपके जीवन में खूब सारी खुशियाँ ,
जिसके ढलने की कभी शाम न हो।

यदि आप यह मानते हैं कि आप कर सकते हैं,
तो संभवतः आप कर सकते हैं।
यदि यह सोचते हैं कि आप नहीं कर सकते,
तो आप सुनिश्चित रुप से नहीं कर सकते।
विश्वास वह स्विच है जो आपको आगे बढ़ाता है।
शुभ प्रभात

🌷 सुप्रभात 🌷
अपनों में दूसरों की रुचि जगाने का प्रयास कर आप
जितने मित्र दस वर्षों में बना सकतें हैं,
उससे कहीं अधिक मित्र आप दूसरों में
अपनी रुचि दिखा कर एक माह में बना सकते हैं।

भुला दो बीता हुआ कल,
दिल में बसाओ आने वाला कल,
हँसो और हँसाओ चाहे जो भी हो पल,
खुशियाँ लेकर आयेगा ये आने वाला कल!
सुप्रभात!

माना दुनियाँ में सब जगह धोखा हैं,
लेकिन हम तो अच्छे बने,
हमें किसने रोका है।सुप्रभात
app ka din mangal mai aur khushhaal ho.

दुनियाँ का सबसे आसान काम है विश्वास खोना
कठिन काम है विश्वास पाना
और उससे भी कठिन काम है विश्वास बनाये रखना।
सुप्रभात

🙏🌞Good Morning ☕🙏
जिंदगी में जो चाहो हासिल कर लो,
बस इतना ख्याल रखना कि,
आपकी मंजिल का रास्ता,
लोगो के दिलों को तोड़ता हुआ न गुजरे….!!

एक अच्छा रिश्ता हमेशा हवा की तरह होना
चाहिए खामोश मगर हमेशा रहे आपके आसपास। शुभ प्रभात

ना मंदिर ना भगवान
ना पूजा ना स्नान
दिन होते ही हमारा सबसे पहला काम
एक प्यारा सा messages अपने दोस्त के नाम
“गुड मॉर्निंग”

आप ना होते तो हम खो गये होते,
हम अपनी जिंदगी से रूशवा हो गये होते,
ये तो आपको Good Morning कहने के लिये उठे है,
वरना हम तो अभी भी सो रहे होते…!🙏🌻!

छोटी छोटी बातें दिल में रखने से,
बड़े बड़े रिश्ते कमजोर हो जाते हैं..
शुभ प्रभात

सुबह उठते ही;
चेहरे पर मुस्कान रहे,
हर एक दुःख से आप
कोसो दूर रहें,
महक उठे,
आपकी जिंदगी,
ऐसा शुभ दिन आपका
आज रहे ।
स्नेहिल सुप्रभात । Good Morning!

सुप्रभात 🙏🌻
अच्छे लोगो की परीक्षा कभी न लीजिये क्योँकि वे पारे की तरह होते है,
जब आप उन पर चोट करते है तो वो टूटते नहीं है,
लेकिन फिसल कर चुपचाप आपकी ज़िन्दगी से निकल जाते है।

~~THE END~~

Thank you for reading “ Good Morning Quotes in hindi and suprabhat Messages ” till this end.
If you have any comments, complains or Suggestions to Wishes in Hindi please comment down
or,
Email us at [email protected]
or
Fill this contact form: click here for the contact form