Birthday wishes for Sister In Hindi – Happy Birthday Sister
Birthday is one of the special occasions and a great way to celebrate. Having a sister is one of the greatest gifts in the world and sisters are the mirror image of our mother. They love, care, and support us like our mother. Let her know how much she means to you on her special day through wishes.
If you u are looking for birthday wishes for Sister In Hindi, Here we have provided some of the best Birthday wishes for Sister In Hindi. We hope you will like the collection of Birthday wishes for Sister In Hindi and share it too.
Birthday images for Sister




Birthday wishes for Sister In Hindi
जन्मदिन के शुभ अवसर पर
भेंट करू क्या उपहार तुम्हे बहन
बस इसे ही स्वीकार कर लेना
लाखों लाखों प्यार तुम्हे
खुशी की मेहफिल सदा सजती रहे
खूबसुरत आपका हर पल रहे
आप इतना खुश रहे ज़िन्दगी में कि
खुशी भी आपकी दीवानी हो जाये
आज का लम्हा कुछ खास है, मेरे इन हाथो में मेरी बहन का हाथ है
आज तुझे देने के लिए मेरे पास कुछ खास है
मेरी हर दुआ हर वक्त तेरे साथ है
Happy birthday to u my sister
री बहना कभी मुझसे लड़ती हैं, कभी मुझसे झगड़ती हैं
लेकिन बिना कहे हमारी हर बात को समझने का हुनर भी बहन रखती है
और आज हमारी उसी प्यारी नट्खट बहन को जन्मदिन की सालगिरह मुबारक हो
चमकते रहे सदा तुम्हारे सितारे
टलती रहें तुम्हारी सारी बलाएं यही दुआ
हमारी दिल से तुम्हे जन्मदिन की शुभकामनाएँ मेरी बहन
कामयाबी तुम्हारें कदम चूमें, खुशियाँ तुम्हारे चारों ओर हो
पर भगवान से इतनी प्रार्थना करने के लिए
अपने भाई को कुछ तो घूस दोHappy birthday sister
रेत का हर ज़र्रा अगर नयाब हीरा बन जाए तो
जन्मदिन के तोहफे में तुझको रेगिस्तान दे दूँ
खुशियों का एक संसार लेकर आएँगे
पतझड़ में भी बहार लेकर आएँगे
जब भी पुकार लेंगे आप दिल से
जिदगी से साँसे उधार लेकर आएंगे
Happy birthday to u my sister
मेरी बड़ी बहन परम आदरणीया दीदी
आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं
तुम्हारे चेहरे पर सदा प्यारी सी मुस्कान रहे
गमो का तुम्हारे पास नामोनिशान ना रहे
दुआ करता हू उपर वाले से
आप अपनी जिन्दगी में कभी परेशान ना रहे
मेरी प्यारी छोटी बहन को
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई
खुदा करे बहन तेरी हर चाहत पूरी हो जाए
हम तेरे लिए जो दुआ करें वो उसी वक़्त पूरी हो जाए
Happy birthday to u my sister
कामयाबी तुम्हारें कदम चूमें
खुशियाँ तुम्हारे चारों ओर हो
पर भगवान से इतनी प्रार्थना करने के लिए
अपने भाई को कुछ तो घूस दो
बार बार यह दिन आये
बार बार यह दिल गाये
तू जियो हजारों साल
यही है मेरी आरज़ू तेरे लिए बहना हर साल
सारे जहान से अलग है मेरी बहन
सारे जग से प्यारी है मेरी बहन
सिर्फ खुशियाँ ही सबकुछ नहीं होती
खुशियों से भी अनमोल है मेरी प्यारी बहन
आपको जन्मदिन बहुत-बहुत मुबारक हो
सब से अलग हैं बहन मेरी
सब से प्यारी है बहन मेरी
कौन कहता हैं खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं बहन मेरी
उस दिन खुदा ने भी जश्न मनाया होगा
जिस दिन आपको अपने हाथों से बनाया होगा
उसने भी बहाये होंगे आँसू
जिस दिन आपको धरती पर भेज कर
खुद को अकेला पाया होगा
जन्मदिन मुबारक हो मेरी जान
बुलंद रहे सदा आपके सितारे
टलती रहें आपकी सारी बलाएं यही दुआ हमारी
आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ
तुम्हारे चेहरे पर सदा प्यारी सी मुस्कान रहे
गमो का तुम्हारे पास नामोनिशान ना रहे
दुआ करता हू उपर वाले से
आप अपनी जिन्दगी में कभी परेशान ना रहे
Happy Birthday to my sister
We used to never get along
Now I don’t know how I could get along without her
On your Birthday, I wish that the Almighty blesses
you with good luck, happiness, love, good health a
nd success in every walk of your life
You truly deserve it. Wishing you a very happy Birthday sister
Dear sister our parents made us siblings
but we became friends on our own happy birthday sister
कामयाबी तुम्हारें कदम चूमें
खुशियाँ तुम्हारे चारों ओर हो
पर भगवान से इतनी प्रार्थना करने के लिए
अपने भाई को कुछ तो घूस दो
Happy birthday sister and love you so much
Aap wo phool ho jo gulshan mein nahin khilte
Par jis pe aasmaan ke farishte bhi fakr hai karte
Aap ki zindagi hadd se zyada kimti hain,
Janam din aap hamesha manaye yu hi hanste hanste
Happy Birthday to sister
Happy Birthday to my sister
I’m so glad I get to go through life with you
On your birthday I want you to know that my best times
in life have been with you and my worst times
made all the better by your presence
Thank you for always staying by my side
happy Birthday sister and I love you
Happy birthday sister
prettiest, happiest person I know you
I hope you have a great day my dear sister
and may life bring you much joy and prosperity?
Happy Birthday Dear Sister You Are Amazing
You Are Special You Are Unique You Are Kind You Are Precious You Are Loved
~THE END~~
Thank you for reading”Birthday wishes for Sister In Hindi” till this end.
If you have any comments, complains or Suggestions to Wishes in Hindi please comment down
or,
Email us at [email protected]