Birthday wishes for father in Hindi language from daughter and son

In this post, you can find the best collection of Birthday wishes for father in Hindi language from daughter and son. Dad/father/papa/daddy/babuji/baba whatever you call him your father deserves the best, so celebrate his birthday by giving him one of our best birthday wishes for father in Hindi language words/font. Father is the pillar of the family, caretaker, protector, support system, and your biggest motivator/cheerleader. No matter what the situation is, the father always tries his best to provide the best comfort to the family that life could offer.

As he did so much for the family, it’s time to give something to him, it’s time to send some warm wishes with lots of love. Wish your dad/father with one of our special birthday wishes for father in hindi and make his day special and show him you care for him. Get a perfect wish or image card to send him. You can highlight, copy and share to facebook messege, whatsapp DM, or direct copy to send the wishes easily.

Birthday wishes for father in Hindi

तोतली जुबान से निकला पहला शब्द!
उनको सारे जहाँ की खुशियाँ दे जाता है!!
बच्चों में ही उन्हें नजर आती है जिंदगी अपनी!
उनके लिए तो पिता अपनी जिंदगी दे जाता है!!
तुम्हारा जन्मदिन है और फिर मैं तुम्हें अपना सारा प्यार,
सम्मान और स्नेह दूंगा कि तुम्हारे जैसा पिता हर दिन का हकदार हो!
हेप्पी बर्थ डे पापा

एक बात हमेशा याद रखनी चाहिए!
जीवन में पिता का स्थान प्रभु से कम नहीं होता!
पिता सदा ही हमारा ध्यान रखते है!
और निस्वार्थ होकर हमेशा प्यार करते हैं!
जन्मदिन की शुभकामनाएं!”

पिता के बिना जिंदगी वीरान होती है ,
तनहा सफर में हर राह सुनसान होती है ,
जिंदगी में पित क होना जरूरी है ,
पिता के साथ से हर राह आसान होती है
हेप्पी बर्थ डे पापा

पापा एक दिन क्या आपके नाम कर दूं!
कह दो एक बार अपनी जान आपके नाम कर दूं!!
आपनें ही तो मेरी इन सासो को जिन्दगी दी है!
आपने ही तो मुझको मेरी पहचान दी हैं!!

पिता अपना हर फ़र्ज निभाते हैं,
जीवन भर न जाने कौन सा कर्ज चुकाते हैं,
अपने प्यारे बच्चों बच्चे की एक ख़ुशी के लिए,
अपने जीवन का भी सुख भूल ही जाते हैं.”पिता जन्मदिन की शुभकामनाये

पिता अपना हर फ़र्ज निभाते हैं,
जीवन भर न जाने कौन सा कर्ज चुकाते हैं,
अपने प्यारे बच्चों बच्चे की एक ख़ुशी के लिए,
अपने जीवन का भी सुख भूल ही जाते हैं.

जलती धूप में वो आरामदायक छाँव है ,
मेलों में कंधे पर लेकर चलने वाला पाँव है,
मिलती है जिंदगी में हर ख़ुशी उसके होने से
कभी भी उल्टा नहीं पड़ता ‘पिता’ वो दांव है।पिता जन्मदिन की शुभकामनाये

डैडी, मैं आपके सभी सपने सच होने की कामना करता हूं।
आपने जो कुछ भी किया और हर एक दिन मेरे लिए किया,
उसके लिए धन्यवाद! मैं आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं देता हूं,
खुशी और प्यार से भरा।

मेरी रब से एक गुज़ारिश है,
छोटी सी लगानी एक सिफारिश है,
रहे जीवन भर खुश मेरे पापा
बस इतनी सी मेरी ख्वाहिश है

पिताजी जन्मदिन मुबारक!”
पिता अपना हर फ़र्ज निभाते हैं,
जीवन भर न जाने कौन सा कर्ज चुकाते हैं,
अपने प्यारे बच्चों बच्चे की एक ख़ुशी के लिए,
अपने जीवन का भी सुख भूल ही जाते हैं.

पापा दिल हीरे से बना है,
और मुझे आशा है कि आप हमेशा हीरे जैसा ही चमकेंगे,
पिताजी।

Happy birthday to u my father
है समाज का नियम भी ऐसा पिता सदा गम्भीर रहे,
मन मे भाव छुपे हो लाखों, आँखो से न नीर बहे!
करे बात भी रुखी-सूखी, बोले बस बोल हिदायत के,
दिल मे प्यार है मां जैसा ही, किंतु अलग तस्वीर रहे!जन्मदिन की शुभकामनाएं।
मेरे अद्भुत पिताजी के लिए,


मुझे उम्मीद है कि इस साल का जश्न अभी तक का सबसे बड़ा और उज्ज्वल होगा!
उम्र के इस मुकाम पर आकर मुझे अहसास हो रहा है
कि मेरी बुरी आदतों को भी आप कैसे बर्दाश्त करते थे।
मेरी जिंदगी संवारने और मुझे एक
अच्छा_इंसान बनाने के लिए शुक्रिया ।

“पिताजी, आप मेरे हीरो हैं। आप श्रम करने से नहीं डरते और यह कठिन कार्य है। आई लव यू, जन्मदिन मुबारक!”

Happy birthday, dad. I miss you so very much & I’m very excited to see y’all this weekend have a great day today! Don’t have too much fun save it till Y’all get here.

I have stopped staring at the sky because the brightest star is no more there – you. I will always love you. Happy birthday in heaven, dad.

Birthday wishes for father in Hindi from daughter

दिन रात जो पापा करते हैं,
बच्चे के लिए जीते मरते हैं…
बस बच्चों की खुशियों के लिए,
अपने सुखो को मारते हैं॥

उंगली पकड़ कर चलना सिखाया हमको
अपनी नींद देके चेन से सुलाया हमको
अपने आंसू छिपाके हसाया हमको
कोई दुःख न देना ए खुदा उनको
ले लेना जान जो कभी रुलाए उनको..!!
I Love You Papa

बचपन में खुश करने वाला खिलौना है नींद लगे तो पेट पर सुलाने वाला बिछौना वो है। तुम्हारा जन्मदिन है और फिर मैं तुम्हें अपना सारा प्यार Happy happy birthday my father.

जिनपर लिखने हैसियत नहीं मेरी,
उनपर लिखने की ज़ुर्रत कर रही हूँ।
आपकी मेहनत, लगन, अनुशासन मेरे लिए एग्जांपल है

फुल कभी दोबारा नहीं खिलते,
जन्म कभी दोबारा नहीं मिलते,
मिलते है लोग हजारों दुनिया में,
पर पापा के जितना प्यारे नहीं मिलते।

मुझे यकीन है कि इस धरती पर आपसे बेहतर पिता कोई नहीं है।
उस आदमी को जन्मदिन की बधाई जिसने मुझे जीवन का मूल्य सिखाया। happy birthdAy father

अज़ीज़ भी वो है, नसीब भी वो है,
दुनिया की भीड़ में करीब भी वो हे,
उनकी दुवाओ से ही चलती है जिंदगी,
क्युकी खुदा भी वो है, तकदीर बी वो है
|| मुबारक हो |

Happy birthday father
आप दुनिया के सबसे अच्छे पिता है
खेल खेलते जब भी कोई,
पापा भी बच्चा बन जाते है…
सवाल अगर कोई ना आता
टीचर बन कर पढ़ाते हैं.
भगवान ने मुझे आप जैसा पिता देकर
मुझे जीवन का सबसे अच्छा उपहार दिया.

मेरी इज्जत, मेरी शोहरत, मेरा रुतबा, और मेरे मान है मेरे पिता, मुझको हिम्मत देने वाले मेरे अभिमान है मेरे पिता.. पापा आपको जन्म दिन मुबारक हो।

Birthday wishes for father in Hindi from son

मेरी ख़ुशियों की ख़ातिर अपना सुकून बेच आये,
मैंने माँगा था एक फूल पापा बग़ीचा ख़रीद लाये
एक सच्चे दोस्त जो हर मुसीबत में साथ दें।
आपको जन्मदिन मुबारक देता है आपका यह बच्चा..

गर मैं रास्ता भटक जाऊं,
मुझे फिर राह दिखाना,
आपकी ज़रुरत मुझे हर कदम पर होगी,
नहीं है दूजा कोई पापा आपसे बेहतर चाहने वाला वाला
Wish you a very happy birthday father

जन्मदिन की शुभकामनाएं।”
न जाने कितने दर्द को छिपा रखा था दिल में,
पांव में कांट चुभे तो उनके जाने का एहसास हुआ
once again happy birthday dad

पापा आप जैसे हो हमेशा वैसे ही रहना,
आप मेरे सुपर हीरो हो और
आज का दिन मेरी ज़िंदगी का सबसे बड़ा दिन है
क्योंकि आज मेरे हीरो,
मेरे पापा का जन्मदिन है।

मैं शायद आपसे दूर हूँ,
लेकिन आप हमेशा मेरे पास रहे हैं,
पिताजी। और ऐसे ही मेरे पास रहना,
मैं आपसे बहुत प्यार करता हूँ!
जन्मदिन की शुभकामनाएं।”

उनको समझ नहीं पाया मैं, वो भूल थी मेरी,
आज बना हूं पिता तो सब समझ में आता है,
कि पिता की है हर डांट में प्यार छुपा होता है।

प्यारे पापा के प्यार भरे!
सीने से जो लग जाते हैं!!
सच कहती हूँ विश्वास करो!
जीवन में सदा सुख पाते हैं!!

मेरे पिता के लिए जो किसी तरह मेरे जैसे “बुरे” और “उबाऊ” बेटे का प्रबंधन करने में कामयाब रहे! जहां ज्यादातर लोग विफल हो जाते, आप जीत गए और इसके लिए आपको मेरा प्यार और सम्मान हमेशा के लिए मिलेगा। पिताजी जन्मदिन की शुभकामनाएं। जन्मदिन की मजेदार शुभकामनाये

सपने तो मेरे थे पर उनको पूरा करने का रास्ता कोई और
दिखाए जा रहा था और वो थे मेरे पापा

happy birthday father
ऊपरवाला आपकी दुनिया भी उसी तरह प्यार से रोशन रखे
जैसे आपने हमारी राहों पर प्यार बरसाया है
आने वाला साल आपका दामन खुशियों से भर दे।

सच्चाई के साथ चलना सीखा है।
हक के लिए लड़ना भी सीखा है।
अपने आप में परिवर्तन करना भी सीखा है।
क्योंकि पापा के साथ चलना जो सीखा है।wish you a happy birthday father

. मेरी रब से एक गुज़ारिश है,
छोटी सी लगानी एक सिफारिश है,
रहे जीवन भर खुश मेरे पापा
बस इतनी सी मेरी ख्वाहिश है

पिताजी के लिए जन्मदिन की शुभकामनाओं के लिए ये सबसे अच्छे उद्धरण और संदेश थे। यदि आपको सही नहीं मिला है, तो आप उपरोक्त मेनू से अन्य इच्छाओं को पा सकते हैं।

आप आज भी मेरे लिए एक बेस्ट टीचर हूं जिससे मुझे आज भी जिंदगी में हमेशा सीखने को मिलता है।
Wish you a very happy birthday father

Birthday wishes for father in Hindi language font or words

Aankhoon se dard pehchaan le jo,
Dard ho chahe ho woh khushi,
Aansuon ki pehchaan kerle jo,
Wo shakhs jo bepanaah pyaar kare,
Pita hi to hai wo jo bacchoon ke liye jiye

मेरे होठों की हंसी मेरे पापा की बदोलत है,
मेरी आंखों में खुशी मेरे पापा की बदोलत है ,
पापा किसी खुदा से कम नही
क्योकि मेरी ज़िन्दगी की सारी खुशी पापा की बदोलत है।

happy birthday to u my father
पापा हर फ़र्ज निभाते हैं,
जीवन भर कर्ज चुकाते हैं|
बच्चे की एक ख़ुशी के लिए,
अपने सुख भूल ही जाते हैं।।

“पिताजी, आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं। मुझे कभी ऐसा उपहार नहीं मिला, जो आपके द्वारा मुझ पर बरसाए गए प्रेम को माप सके। I love you ”

Jisne hamari ungli pakad kar chalna sikhaya hume,
Khud ki neend chain khokar jisne pyar se sulaya hume,
Khud udas rehkar jisne hamesha hasaya hume,
Un pyare insaan ko Janamdin ki bahut-bahut badhai.

“यह आपकी वजह से है कि मैं हमेशा बेहतर होने का प्रयास कर रहा हूं। धन्यवाद, पिताजी, मुझ पर विश्वास करने के लिए और हमेशा अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए मुझे उत्साहित करने के लिए। आपको जन्मदिन की बहुत बधाई।”

Birthday wishes for father Images or photos

~~THE END~~

Thank you for reading “ Birthday wishes for father in Hindi language from daughter and son” till this end.
If you have any comments, complains or Suggestions to Birthday wishes for father in Hindi language from daughter and son please comment down
or,
Email us at [email protected]
or
Fill this contact form