100+ Best Happy Birthday Wishes For Wife in Hindi From Husband

From the amazing 100+ collection of best happy birthday wishes for wife in hindi from husband select any one of the wish to wish your wife and make her day special and show her that you care for her special day. Your wife holds the key to your heart, your wife is someone who cares like a mother, scolds you like a father, make demands like your kids, make decisions like a CEO, manage home like a manager, and obviously loves you like a beautiful wife.

Let us help you to make her day more special with our amazing collection of birthday wishes for wife in Hindi language words or fonts from the husband. Share these wishes with your wife easily to facebook, whatsapp, sms or direct copy and send it to her. Tell her what you appreciate about her and how she has made your life more beautiful than ever with our best wishes collection. And happy birthday to your wife from our(wishesinhindi.com) side too.

Birthday Wishes For Wife in Hindi

दुआ करते हैं खुदा से सर झुका के
हर ख़ुशी और मंजिल को आप पायें
आपकी राह मे अगर कभी अँधेरा आए,
तो रौशनी के लिए खुदा हमको भी जलाये.
जन्मदिन मुबारक हो मेरी जान |

तुम मेरी मोहब्बत मेरी जान हो तूूम!!
खुशकिस्मत हूं मुझे तुम्हारी जैसी चाहने वाली पत्नी मिली!
यह खूबसूरत दिन तुम्हें बहुत-बहुत मुबारक हो!!

आप वो गुलाब हो जो भागों मे नही खिलते!!
आप तो फरिश्ते हो जिस पर फक्र हैं हम करते!!
आपकी हर हस्ती मेंरे लिए है अनमोल!!
जन्म दिन आपका हम मनाए हँसते हँसते!!

जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ
सूरज खुद रोशनी भरें जीवन में आप के,
फूल खुद खुशबू भरें जीवन में आप के,
खुशियों से बस दामन भरी रहें जीवन में आप के !

हम आपके लिए सारे जहाँ की खुशिया लाएँगे!!
आपके लिए दुनिया को फूलो से सजायेंगे!!
आपका हर दिन खूबसूरत बनाएगें!!
आपके लिए अपने प्यार से सजाएगे!!

जनमदिन की बहुत बहुत बधाई तुम्हे!!
आप वो गुलाब हो जो भागों मे नही खिलते
आप तो फरिश्ते हो जिस पर फक्र हैं हम करते
आपकी हर हस्ती मेंरे लिए है अनमोल
जन्म दिन आपका हम मनाए हँसते हँसते

तोहफे में दिल दूँ या फिर दे दूँ धरती और सितारे ,
जन्मदिन पर आपको क्या दूँ, दे दूँ अपनी नींद और चैन सारे,
ये ज़िन्दगी आपके नाम कर दूँ फिर भी कम है ,
आपकी ज़िन्दगी में भर दूँ और मिलेंगे खुशियां सारे।

प्रिये, हमारे परिवार को इतना खुश करने और हर एक दिन को सार्थक करने के लिए शुक्रिया।
मैं आपको आनंद के अनगिनत क्षणों के लिए शुभकामनाएं देता हूं!

मेरे प्रिय पत्नी,
आप जानते हो कि मैं हमेशा आपको शुभकामनाएं देता हूं।
जन्मदिन मुबारक हो,
आप हमेशा के लिए खुश रहे।

खुदा एक मन्नत है हमारी
मेरी जान जन्नत है हमारी
चाहे हम हो ना हो साथ उनके
पर खुशियाँ मिले उनको सारी
जनमदिन की बहुत बहुत बधाई तुम्हे!!
हैप्पी बर्थ डे

तुझे प्यार मिले सबसे, और हर ख़ुशी मिले इस जग से,
जिन्दगी में तुझे इतना प्यार मिले की तुम अलग दिखो सबसे।

दूर है तो क्या हुआ, आज के दिन तो हमें याद है!!
आप ना सही ..

फूल खिलते रहे
ज़िंदगी की राह में हास्सी चमकती रहे
आपकी निगाह में कदम कदम पर मिले ख़ुशी की बहार
आपको दिल देता है ये दुआ बार-बार आपको
Happy Birthday

Wish you a happy birthday my wife
फूल खिलती रहें जिंदगी की राहों में!!
हसी चमकती रहे आप की निगाहों में!!
हर कदम पर मिले खुशियो की बहार आप को!!
हम देते है बस यही दुवा आप को!!

हर लम्हा आपके लबों पे मुस्कान रहे,
हर ग़म से आप हमेशा अंजान रहें,
जिसके साथ चहक उठे आपकी ज़िंदगी,
हमेशा आपके पास वो प्यारा इंसान रहे,
मेरी प्यारी पत्नी के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं

जन्मदिन क शुभ अवसर पर,
दूँ क्या उपहार आपको
बस ऐसे ही स्वीकार कर लीजिये,
लाखों लाखोँ प्यार आपको.
जनमदिन की बहुत बहुत बधाई आपको. love u dear..

कभी हम झगड़ते तो कभी रूठ जाते,
कभी चाय के कप के साथ हम जज्बात बयां करते,
कभी आप दोस्त तो कभी हमसफ़र नजर आये,
कितने हसीं थे वो लम्हें, मुझे नाज़ है तुम पर.

Birthday की बहार आयी हैं!!
आप के लियें ख़ुशियों की!!
Best Wishes लायी हैं!!
आप Smile करो हर दिन!!
इसलिये God से हमने आपके!!
लिए दुआ माँगी हैं!

जन्मदिन के दिन,
लोग बहुत सी चीजों की कामना करते हैं,
लेकिन मेरे लिए केवल दो शब्द हैं,
कभी नहीं और हमेशा। हमेशा मेरी तरफ से रहो और मुझे कभी मत छोड़ो।

Phoolon ne Amrit ka jaam bheja hai
Sooraj ne gagan se Salam bheja hai
Mubarak ho Aapko Naya Janam Din
Tahe-Dil se Humne ye Paigaam bheja hai

इन चाँद सितारों से आगे भी कोई जहान होगा,
उन सारे नजारों की कसम,
आपसे प्यारा तो वहा पर भी कोई ना होगा।
Wish You Very Happy Birthday wife

जन्मदिन साल में सिर्फ एक बार आता है
मगर तुम्हारे जैसा इंसान रोज सैकड़ों
लोगों के लिए जिंदगी ख़ुशगवार बनाता है
मुझे ख़ुशी है कि ऊपरवाले ने इस जहाँ में
मेरे लिए तुम्हें भेजा
हैप्पी बर्थडे डियर

जन्मदिन की शुभकामनाएं! यह वह दिन है जब आपके सपने सच होंगे।
आपका जीवन प्यार और खुशियों से भरेगा। मैं तुमसे प्यार करता हूँ और हमेशा करता रहूँगा!

तुम्हारे बिना मेरी जिंदगी कुछ भी नहीं!!
आज के दिन के लिए मैं शुक्रगुजार हूं!!
उस खुदा का जो मेरे लिए तुम्हें इस जमींन पर लाया था!!
!!हैप्पी बर्थ डे!

सभी दिनों से न्यारा लगता है हमें यह ख़ास दिन,
बिताना नहीं चाहते इसे हम अकेले आप बिन,
वैसे ये दिल देता है सदा दुआ आपको,
फिर भी कहते है मुबारक हो
आपको यह जन्मदिन…

Mere liye, tera janam din koi khaas din nahi hai. Jab tak tum mere saath ho, har din jashn manane ka vaja hai – janam din Mubarak ho.

Mujhe pata hai ki main romantic nahi hoon, teri liye bahut saare gifts nahi leke aata, surprises nahi deta hoon, kahi ghoomney nahi chalta hoon. Par aaj yeh jaan lo ki aaj se tere chehre pe muskaan dekhne kay liye main sab kuch karne ki koshish karoonga, or kuch zyada bhi. janam din Mubarak ho.

दुर है आपसे बहुत, पर ये दिल ❤ तो आपके ही पास है.
जिस्म पड़ा है यहां, पर हमारी रूह तो आपके ही पास है.
जन्मदिन है आपका, पर जशन हमारे ही पास है.
जुड़े हैं हम एक-दूसरे से,
पर फिर भी आप हुमारे पास हो और हम आपके पास हैं.

वक्त ठहर सा जाता है यहां,
हवाएं रुक सी जाती हैं,
जब भी आते हैं आपके करीब,
मेरी सांसे थम सी जाती हैं।
हैप्पी बर्थडे डियर।

क्या हुआ कैसे हुआ कैसे बताएं,
जिंदगी के साथ चलती सौ बलाएं,
आप तो बस दीजिए दिल से दुआएं,
दिल है तोहफा आपका इसे ही लेकर हम चले आए।
जन्म दिन मुबारक हो प्रिये।

Birthday Wishes For Wife in Hindi Language Words or fonts

जनमदिन है आपका सोचता हूँ उफ क्या दूँ,
सोचता हूँ इस वर्ष नया क्या दूँ,
गुलाब से बढ़कर कोई फूल होता तो देता ज़रूर,
मगर जो खुद गुलाब है उसे गुलाब भी क्या दूँ!!
HAPPY BIRTHDAY, SWEETHEART!

Har Mushkil aasan ho,
Har pal me khushiya ho,
Har din apka khubsurat ho,
Aisa hi pura jivan ho,
Yahi har din meri duaa ho,
Aisa hi Apka har janamdin ho.

खुदा बुरी नज़र से बचाए आप को,
चाँद सितारों से सजाए आप को,
गम क्या होता है ये आप भूल ही जाओ,
खुदा ज़िन्दगी मे इतना हँसाए आप को

तुम्हारे जन्मदिन पर ये दुआ है हमारी
जितने हों चाँद तारे उतनी उम्र तुम्हारी

Happy Birthday to My Wife
ये जन्मदिन साथ खुशियों की बरसात लेकर आए,
ऊपरवाला आप पर खुशियां ही खुशियां बरसाए,
दुआ है कि ये इस साल जीवन के सारे दुःख दूर कर दे.

तुम मेरी मोहब्बत मेरी जान हो तुम!!
खुशकिस्मत हूं मुझे तु

खुशबु की सुगंध से पहले
चाँद की चांदनी से पहले
प्यार के मोहबात से पहले
खुशीको गम से पहले
और आपको सब से पहले
हैप्पी बर्थडे

ख्वाहिशों के समंदर के सब मोती तेरे नसीब हो,
तेरे चाहने वाले हमसफ़र तेरे हरदम करीब हों,
कुछ यूँ उतरे तेरे लिए रहमतों का मौसम,
कि तेरी हर दुआ, हर ख्वाहिश कबूल हो।
जन्मदिन की बधाई

तुम्हारे बिना मेरी जिंदगी कुछ भी नहीं!!
आज के दिन के लिए मैं शुक्रगुजार हूं!!
उस खुदा का जो मेरे लिए तुम्हें इस जमींन पर लाया था!!

दुनिया की खुशियाँ आपको मिल जायें,
अपनों से मिलके आपका मन खिल जाये,
चेहरे पर दुःख की कभी शिकन भी न हो,
आपके जन्मदिन पर मेरी दिल से शुभकामनाएं!!

जन्म दिन है आप का करते है हम यह दुवा
एक बार जो मिल जाए हम
होंगे ना फिर कभी जुदा
साथ देंगे जिंदगी भर का यह है हमारा वादा

आपकी जिन्दगी हो तमन्नाओ से भरी और खुशियों से भरा हो हर पल,
ये दुनिया भी छोटी लगने लगे इतनी खुशियाँ दे आपको आपके आने वाला कल।

बेपनाह मोहब्बत तुम से मिलकर हुई,
इस मेरे दिल को ख़ुशी तुम से मिलकर हुई,
पाया सब कुछ दुनिया में मैं,
पर जीवन में ख़ुशी तुमसे मिलकर हुई.

तुम्हारी मोहब्बत पाकर जिन्दगी का!!
हर दिन किसी जश्न जैसा ..
मगर आज का दिन बहुत खास है क्योंकि!!
आज मेरा हमसफर इस जहा में आया था!!
Happy Birthday My love..

मैं जिल्द हूं किताब की, तू इबारत है उसकी,
मैं दीन-ए-करम तो तू इबादत है उसकी,
तन्हा परस्तिश मुमकिन नहीं है,
पढ़ने से पहले, तो दोनों को ही चूमना पड़ता है।
जन्मदिन मुबारक हो डियर।

यही दुआ करता हूं खुदा से कि,
जिंदगी में आपकी कोई गम न हो,
खुशियां मिले इतनी आपको कि,
कभी गलती से आपकी आंखें कभी नम न हों।
हैप्पी बर्थडे डियर।

हस्ते रहे आप करोड़ों के बिच ।
खिलते रहे आप लाखों के बिच ।।
रोशन रहे आप हज़ारों के बिच ।
जैसे रहता है आसमान सूरज के बिच ।।
जन्म दिन की शुभ कामनाये..

तुम जब से मेरी जिन्दगी में आई हो,
मेरी जिन्दगी खुशियों से भर गई है।
आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई हो।

जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं..
काश में लिख पाती उमर चाँद सितारों से,
जनमदिन मनाऊं मैं आपकी फूलो की बहारो से,
हर एक खूबसूरती चुनकर मैं लेकर आऊं,
महफ़िल ये सजाऊँ मैं बेहतरीन हसीन नज़ारो से.
हैप्पी बर्थडे

हर दिशा जीने की एक नयी आस दे आपको,
हर लम्हा और हर पल कुछ खास दे आपको,
उगता हुआ सूरज और खिलता हुआ फूल भी
हर दिन ताजगी भरा अहसास दे आपको,
आपके लम्बे और मंगलमय जीवन की अभिलाषा के साथ
जन्मदिन की हार्दिक बधाई

मुस्कान आपके होंटो से कहीं जाये नही,
आँसू आपके पलकों पे कभी आये नहीं,
पूरा हो आपका हर ख्वाब,
और जो बूरा ना हो वो ख्बाव कभी आये नही
wish you a happy birthday wife

जब से हमने शादी की, आपका पूरा जीवन हमारे आसपास, मेरे आसपास और अब बच्चों के आसपास रहा है, तुमने इस परिवार के लिए काम करने के लिए बहुत कुछ छोड़ दिया है और, इसके लिए मैं आपका हमेशा आभारी रहूंगा, याद रखें कि मैं आपसे हमेशा प्यार करता करूंगा। जन्मदिन की शुभकामनाएं!!

ऐ खुदा मेरे यार का दामन खुशियों से सजा दीजिए!!
उसके जन्मदिन पर उसको यह उपहार दीजिए!!
तेरी दर पर आऊंगा यूँही हर साल!!
कि उसको कभी दुःख की वजह न हों!!
Happy birthday my wife, love you a lot.

मैं कभी ना भूलूंगा आपका जन्मदिन!
चाहे वो हो मेरा आखरी दिन क्यो न हो!!
आपको जरूर मिलेगा मेरा यह मैसेज!!
जिस पर लिखा होगा!!
मुबारक हो आपको आपका जन्मदिन

जन्मदिन के इस शुभ अवसर पर,
दूं क्या उपहार तुम्हें,
बस प्यार से स्वीकार कर लेना,
बहुत सारा प्यार तुम्हें

Taaron ne Gagan se salaam bheja hai,
Khushiyon bhari ho apka jivan sara,
Dil se humne ye sandesh bheja hai’


जन्मदिन के दिन, लोग बहुत सी चीजों की कामना करते हैं, लेकिन मेरे लिए केवल दो शब्द हैं, कभी नहीं और हमेशा। हमेशा मेरी तरफ से रहो और मुझे कभी मत छोड़ो।

ऐसी क्या दुआ दूँ आपको, जो आपके लबों पर ख़ुशी के फूल खिला दे;
बस ये दुआ है मेरी,सितारों सी रौशनी खुदा आपकी तकदीर बना दे।
जन्मदिन मुबारक!

जन्मदिन तुम्हे मुबारक हो..
हर दिन युही खुस रहो…
खुशियाँ और तरक्की तुम्हारे साथ हो…
हर साल जन्मदिन मानते रहो.

आप दयालु और इतने सुंदर हैं। मैं दुनिया का सबसे भाग्यशाली आदमी हूं जिसे आप जैसी पत्नी मिली है। जन्मदिन की शुभकामनाएं!


Jitne bhi janam din aake jayange, tum hamesha meri rajkumari rahogi, meri dil ka tukda rahogi, meri jaan hogi aur mera pyar hogi. janam din Mubarak ho. meri patni ko

Happy Birthday Wishes For Wife in Hindi Images or photos

coming soon…

~~THE END~~

Thank you for reading “ Happy Birthday Wishes For Wife in Hindi from husband” till this end.
If you have any comments, complains or Suggestions to Wishes in Hindi please comment down
or,
Email us at [email protected]
or
Fill this contact form: click here for the contact form